बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता के निकट चौघरा मौजा में स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना गत रविवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से नौरंगा गांव के रहने वाले कमल कुमार शर्मा बिहिया चौरास्ते के निकट घर बनाकर विगत कई वर्षों से रह रहे हैं. बताया जाता है कि गत सप्ताह गृहस्वामी अपने परिवार समेत रिश्तेदारी में आरा चले गये थे. इस बीच रविवार की रात घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाते हुए घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर आराम से घर के एक-एक कमरे, अलमारी, बक्सा आदि खंगालते रहे. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने उनके घर में रखे 60 हजार रुपये नकद समेत लगभग 9 से 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी सोमवार को उनके पड़ोसी द्वारा दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर दी गयी, जिसके बाद वे भागे-भागे घर पहुंचे, तो पाया कि पूरा घर अस्त-व्यस्त है. मामले को लेकर गृहस्वामी ने अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांचकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है