24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर बाढ़ के पानी के कारण जवइनिया नहीं पहुंच सके प्रभारी मंत्री

गौरा पुल के पास से ही वापस लौटे प्रभारी मंत्री, कटाव पीड़ित हुए मायूस

शाहपुर.

सड़क पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव को देखते ही प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता गौरा पुल से ही वापस लौट गये. इधर उनसे मिलने के लिए आतुर लोगों तक यह सूचना मिली कि प्रभारी मंत्री नहीं आ रहे हैं. पीडितों ने कहा “अब अपन दरद केकरा से का कहल जाऊ, जब हाकिमे ना अइले “.

हालांकि मंत्री ने कहा कि जवइनिया गांव के कटाव पीड़ित एवं प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत कार्य चलाया जा रहा है. वहीं जवइनिया गांव के पास गंगा नदी में बने ठोकर निर्माण को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि ठोकर निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी हुई है, तो इसकी जांच करायी जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कटाव पीडितों के लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं. वहीं गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण विस्थापित हुए लोगों को लिए भी राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जवइनिया गांव के समीप तटबंध पर शरण लिए हुए गांव के कटाव पीड़ित प्रभारी मंत्री के आगमन के लिए टकटकी लगाए हुए थे, ताकि मंत्री से मिलकर अपनी आपबीती से उन्हें अवगत करायेंगे, लेकिन उनकी यह मुराद पूरी नही हो सकी, जिसके करण कटाव पीड़ित लोगों के बीच मायूसी छायी रही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel