24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा

24 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी परीक्षा

आरा.

सिपाही भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्रों में कदाचार रोकने को लेकर काफी व्यवस्था की गयी थी. पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी.

24 केंद्रों पर आयोजित की गयी की परीक्षा

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा नगर के 24 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक हुई. जबकि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे निर्धारित था. सुबह 11 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने दिया गया. इसके बाद परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया.

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की ली गयी गहन तलाशी

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी एक-एक कर परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था किसी भी परीक्षार्थी को किसी तरह का वर्जित सामान नहीं ले जाने दिया जा रहा था.

12548 परीक्षार्थियों को होना था शामिल

सिपाही भर्ती परीक्षा में 12548 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जबकि परीक्षा में महज 75% परीक्षार्थी शामिल हुए. शेष परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज न संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा हॉल की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, जैमर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की. केंद्राधीक्षक को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, हित नारायण क्षत्रिय स्कूल, एसबी प्लस टू हाई स्कूल, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडल इंस्टिट्यूट, श्री जैन कन्या पाठशाला, राजकीय कन्या गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, आरबीएस पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, एस बी कॉलेज, डॉ नेमीचंद कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली, पयहारी जी महाराज, संजय गांधी कॉलेज, मानव बैजनाथ कुल्हाड़ियां , गोल्डन एरा पब्लिक स्कूल असनी, राम जनकी प्लस टू उच्च विद्यालय उदवंत नगर, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय कड़ारी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए तैनात किये गये थे दंडाधिकारी

परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए 15 जोनल दंडाधिकारी,6 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, 24 स्टैटिक दंडाधिकारी व 4 स्टैटिक सह प्रेक्षक की तैनाती पुलिस वालों के साथ की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel