सहार.
जिला परिषद मीना कुमारी और सहार मुखिया बसंत कुमार ने सहार में नाली एवं नाले की सफाई कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित अपील की है, जिससे की बरसात के पहले नाली एवं नाले की सफाई के कार्य पूरा किया जा सके. जीप सदस्य मीना कुमारी ने बताया कि नाली एवं नाले पूर्ण रूप से जाम हैं, जिसके कारण पीछले वर्ष ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ा था, जहां महामारी फैलने की आशंका बराबर बनी रहती है. इसको देखते हुए नाली एवं नाले की सफाई कराने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है