आरा.
आधुनिक भारत के निर्माता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. जिला अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवं गण्यमान्य नागरिकों ने पंडित नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. तत्पश्चातअशोक राम की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया .जिला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी द्वारा विषय की पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया. वक्ताओं ने कांग्रेस कमेटी द्वारा माई- बहिन मान योजना के प्रचार प्रसार हेतु बोकारो (झारखंड) की वर्तमान विधायिका श्वेता सिंह संबोधित करते हुए बताया कि बिहार में महागठबंधन सरकार की ओर से शुरू की गयी माइ- बहिन मान योजना एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की हर जरूरतमंद बहनों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रत्येक माह ₹2500 की सहायता राशि प्रदान की जायेगी, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. जिला अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि इस जनहितकारी योजना की व्यापक जानकारी और लाभ को आम जन तक पहुंचाने के लिए महागठबंधन द्वारा एक जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से गांव-गांव और पंचायत-पंचायत जाकर महिलाओं को उनके अधिकार और इस योजना की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा. कांग्रेस पार्टी इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र बहन इस योजना से वंचित न रह जाए. कार्यक्रम में अशोक राम अध्यक्ष भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी, श्वेता सिंह माननीय विधायक बोकारो (झारखंड), त्रिवेणी सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, उपेंद्र कुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र ओझा, डॉ श्रीधर तिवारी, प्रो अरुण सिंह, पन्नग त्रिपाठी, रीता सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, संतोष पाण्डेय, घनश्याम उपाध्याय, अशोक यादव, बिजली बाबा, मुकेश चंद्रवंशी, शिव शंकर चौबे, रामानुज दुबे, रिपुंजय ओझा, राकेश त्रिपाठी, नर्वदेश्वर ओझा, अमिता पाण्डेय, प्रभा सिंह यादव, रंजीत यादव, अरविंद कुमार सिंह, अमरनाथ पासवान, गजेंद्र चौधरी, अजय कुमार पासवान, उदय कुमार, घनश्याम चौधरी, आनंद तिवारी, बीरेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है