24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक चालक हत्या मामले में दो मुख्य आरोपित गिरफ्तार

सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात हुए ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

आरा. सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात हुए ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव से गुरुवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी रामदास सिंह का पुत्र जमींदार सिंह एवं हीरालाल सिंह का पुत्र लाल बहादुर सिंह शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकरहटा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ त्वरित करवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि 13 मई को बारात में नाच प्रोग्राम में झगड़े को लेकर बुधवार की रात पटकौली गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्वर्ग सुरेंद्र राम के 26 वर्षीय पुत्र सह ट्रक चालक राकेश कुमार की लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. ट्रक चालक की हत्या के बाद मृतक के चचेरे भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी बसंत सिंह उर्फ साधू सिंह, पवन सिंह, रंजन कुमार, राजू सिंह, जमींदार सिंह एवं लाल बहादुर सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मुख्य आरोपित बसंत सिंह उर्फ साधू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सहार. चौरी थाना क्षेत्र के चौरी से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नौ बजे चौरी गांव निवासी कपील शर्मा के पुत्र आलोक शर्मा घर के पास लगे खलिहान से ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी है. चौरी थाना के थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel