23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : व्यावसायिक शिक्षा और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण से होता है समग्र विकास

मध्य विद्यालय सलेमपुर सह माध्यमिक विद्यालय, इजरी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

आरा. मध्य विद्यालय सलेमपुर सह माध्यमिक विद्यालय, इजरी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को जागरूक करना था. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि इस माह का थीम व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को कार्य आधारित कौशल और जीवन उपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना भविष्य निर्माण के लिए सहायक हो सकता है. उन्होंने प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है. लर्निंग बाय डूइंग के माध्यम से बच्चों के अंदर व्यावहारिक ज्ञान और कौशल का विकास होता है. इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसे अभिभावकों ने सराहा. सभा का संचालन वीर प्रताप जी ने किया. उन्होंने विशेष रूप से माताओं से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. उन्होंने चिराग जैन की प्रसिद्ध कविता ””अनपढ़ मां”” का वाचन कर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया. भारती जी ने एनइपी 2020 के संदर्भ में बच्चों की मनोवैज्ञानिक समझ के आधार पर शिक्षा प्रदान करने की बात कही. परवेज हुसैन ने कहा कि विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों की सक्रियता आवश्यक है. निक्की जी ने प्रेरणादायक कविता का पाठ किया. सभा में राजाराम, अनिल जी, लाडो खातून, रामनारायण दुबे सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम, अंजलि जी, पूजा जी, विकास जी, जितेंद्र जी, बिंदु जी, निधि जी, शबाना जी, अर्चना जी, शैलजा जी, शोभा रानी जी, श्वेता, स्मिता एवं विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर द्वारा किया गया और उन्होंने सभा को संबोधित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel