23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ का पानी घुसने से बड़हरा प्रखंड की आधा दर्जन सड़कें बंद

चार दर्जन गांवों के बधार में घुसा गंगा नदी का पानी

बड़हरा.

प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी 28 जुलाई से लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रखंड के 75 फीसदी खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. चार दर्जन से अधिक गांंवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पिछले दिनों 31 जुलाई को 52.96 मीटर से चार अगस्त तक 53.89 मीटर तक गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज किया गया है.

इस वृद्धि से केशोपुर-सरैंया पथ, नेकनामटोला पहुंच पथ, बखोरापुर लौहर पथ, गजियापुर, ज्ञानपुर, नथमलपुर पथ, फरहदा-दुर्गटोला पथ, दुर्गटोला-गजियापुर पथ, मिल्की पहुंच पथ और खवासपुर की सड़कों समेत अन्य पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बंद हो गया है. प्रखंड से जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए सिन्हा-आरा और केशोपुर-आरा पथ वर्तमान में चालू है. इसको देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने नेकनामटोला गांव के लिए दो नावें आबंटित की हैं. केशोपुर बिंद टोला के नीचले ढलान पर बने घरों में बाढ का पानी, शिवपुर गांव के पूर्वी दक्षिणी छोर पर घर किनारे बाढ़ का पानी समेत कई पंचायतों के गांवों में आवागमन बंद हो गया है.

निचले बधार में सब्जी फसल नष्टप्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी फसलोंं व सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा दिया है. ज्ञानपुर, शिवपुर, हाजीपुर, दुर्गटोला, गुंडी, करजा, पड़रिया, केशोपुर, भुसहुला समेत अन्य गांवों के इलाके में सब्जी, मकई, अरहर, मसुरिया फसल को बाढ़ से नुकसान हुआ है. यदि इसी तरह जलवृद्धि होती रही तो उपरी इलाके में लगी खड़ी फसल धान समेत अन्य फसल बाढ़ से बर्बाद हो जायेगा. वहीं, अवदान राय के टोला, हाजीपुर गांव के किसानों का फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. यदि इसी तरह जलवृद्धि जारी रही तो घरों में बाढ का पानी घुसने लगेगा.

सोमवार की शाम छह बजे तक जलवृद्धि 31 जुलाई: 52.76 मीटर01अगस्त: 52.96 मीटर02 अगस्त: 53.25 मीटर03 अगस्त: 53.64 मीटर04 अगस्त: 53:89 मीटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel