23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिन्हा कॉलेज में एनसीसी का 10 दिन प्रशिक्षण शुरू

तीन जिलों के कैडेट्स शामिल

तीन जिलों के कैडेट्स शामिल

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.

शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. यह शिविर चार अगस्त तक चलेगा. बटालियन के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने शिविर का शुभारंभ किया. इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने बताया कि सभी कैडेट्स को जोश और समर्पण के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने की प्रेरणा दी जायेगी. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा, एकता और अनुशासन की भावना को और मजबूत करना है. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में औरंगाबाद, रोहतास एवं अरवल जिले के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिसमें छात्र एवं छात्राएं दोनों शामिल हैं. इस कैंप का मूल उद्देश्य है कि सभी बच्चों को देश सेवा और अनुशासन की सीख मिले. उन्होंने बताया कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन का मूल मंत्र है. इस कैंप में सभी एनसीसी कैडेटों को लाइव सीक्लस, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैप रीडिंग, सामाजिक सहभागिता और गन हैंडलिंग जैसी जरूरी क्षमताओं का अभ्यास कराया जा रहा है. इस प्रकार के सभी प्रशिक्षण से बच्चों में शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होगा और वह समाज के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक नागरिक बन सकेंगे तथा सभी कैडेट्स के लिए जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम भी बनेगा. इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी एनसीसी कैडेटों में नयी ऊर्जा और उत्साह का भी विकास होगा. इसके बाद एनसीसी कैडेट भारतीय सेना में शामिल होने के लायक होंगे एवं अन्य प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी. इस प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेते हुए बटालियन के सुबेदार मेजर रमेश पात्रा ने बताया कि सभी कैडेट्स के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है. मौके पर प्रशिक्षण शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel