अंतरजिला गिरोह का हुआ भंडाफोड़, दोनों रोहतास जिले के रहनेवाले
दूल्हा बिगहा स्थित खाद गोदाम से 16 व 17 जुलाई की रात हुई थी चोरीगोह. गोह थाना क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए अंतरजिला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोह थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि यह कार्रवाई गोह थाना कांड संख्या 237/25 के तहत की गयी है. गुप्त सूचना पर रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गुलजार बाग गांव निवासी गोरख साव के पुत्र मंटू कुमार उर्फ ओमप्रकाश और संझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी श्याम बिहारी साव के पुत्र रौशन कुमार गुप्ता उर्फ प्रेमचंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि बीते 16 व 17 जुलाई की रात गोह थाना क्षेत्र के दूल्हा बिगहा स्थित खाद गोदाम से बड़ी मात्रा में खाद और दो अन्य किराना दुकानों से सामानों की चोरी हुई थी. इस मामले में गोह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की तह तक पहुंच बनायी और चोरी में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के दौरान प्रयुक्त 10 चक्का ट्रक, 126 बोरी उर्वरक (खाद) और चोरी के अन्य सामान भी बरामद कर लिये गये है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि वे एक संगठित अंतरजिला चोरी गिरोह से जुड़े हैं, जो खासकर ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे.
अन्य की तलाश, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आयी है, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है. गोह थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में असंतोष था, लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना प्रभारी मो इरसाद ने कहा कि गोह पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. जो भी इस तरह की घटनाओं में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. जनता का सहयोग भी जरूरी है.चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
गोह.
गोह थाने की पुलिस ने गोह थाना कांड संख्या 79/25 के तहत दर्ज चोरी के मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पुंदौल गांव निवासी सियाराम पासवान का पुत्र सूरज कुमार है. आरोपित को काफी समय से पुलिस तलाश रही थी. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है