औरंगाबाद नगर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना व शिक्षा विभाग औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा बारुण प्रखंड में निर्मित एक मात्र मॉडल स्कूल राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में शुरू हो गयी. मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम के आलोक में परीक्षा संचालन अधिनियम के मानक के अनुसार वर्ग 12वीं में अध्यनरत विज्ञान व कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि इस संस्थान से विज्ञान संकाय में 120 तथा कला संकाय में 223 प्रतिभागी शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन व आयोजन के लिए शिवम कुमार, संजय कुमार मेहता, रश्मि मिश्रा, अजीत कुमार व अन्य उच्च माध्यमिक के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 23 जून को भौतिकी, तर्कशास्त्र, रसायन विज्ञान व राजनीति विज्ञान की परीक्षा ली गयी. 24 जून को गणित जीव विज्ञान एवं भूगोल, 25 जून को अंग्रेजी तथा हिंदी, 26 जून को उर्दू, संस्कृत, मनोविज्ञान, 27 जून को अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र, 28 जून को इतिहास तथा 30 जून को गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस संस्थान में नामांकित सभी परीक्षार्थियों को संबंधित विषय के परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा समाप्ति के उपरांत विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में परीक्षा संबंधी पूर्ण विवरण तथा उपस्थिति विवरण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को समर्पित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है