अंबा. माली थाना की पुलिस ने शराब लदी एक स्कॉर्पियो जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने शनिवार की शाम में थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव स्थित पुनपुन नदी के किनारे से की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली के धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर वैकल्पिक पथ से होकर माली थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में सघन वाहन जांच अभियान शुरू की. इसी क्रम में उक्त गांव के समीप नदी के तट से होकर गुजरते एक फोर व्हीलर वाहन का लाइट दिखाई दी. उसे देखकर पुलिस को शक और बढ़ गयी. वाहन जांच टीम में शामिल पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का संकेत करने हीं वाले थे. इतने में धंधेबाज को भी पुलिस पर नजर पड़ गयी. इसी बीच वाहन सवार गाड़ी से कुदकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के जवानो ने उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया. समीप में नदी की सघन झाड़ी के वजह से उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी, तो 311 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई. मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर जब्त वाहन व उसके चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है