औरंगाबाद शहर. मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. जिला युवा अधिकारी ने बताया कि भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल परीक्षण के बाद खेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि भारत के विभिन्न राज्यों के प्रत्येक ब्लॉक से 50 ऐसे युवा चाहिए जो देश को और अपने शहर पर होने वाली किसी तरह की इमरजेंसी में इनका सहयोग लिया जा सके. जैसे कि पुलिस प्रशासन के साथ फायर सर्विस के साथ और हॉस्पिटल में यह अपना योगदान दे सकें. जिले के सभी ब्लॉक के एनवाइवी के साथ इस बैठक में सभी को अपने-अपने ब्लॉक से 50 युवा को पंजीकरण करवाने को कहा गया. रफीगंज एनवाइवी शुभम सिंह ने नव पदस्थापित जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर कुटुंबा के एनवाइवी अमरेंद्र कुमार, अजीत मिश्रा, अमृता कुमारी, ब्रजकिशोर मंडल, प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है