23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण में 58.42 प्रतिशत फॉर्म हुए अपलोड

जिलाधिकारी पुनरीक्षण व अपलोडिंग कार्य का कर रहे मॉनिटरिंग

जिलाधिकारी पुनरीक्षण व अपलोडिंग कार्य का कर रहे मॉनीटरिंग

औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूची का अद्यतन कार्य तेज गति से चल रहा है. इसी क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सघन निगरानी एवं समन्वय के साथ एन्युमरेशन फॉर्म संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग कार्य कराया जा रहा है. लगातार वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. एसआइआर रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1927443 मतदाताओं में से 1119102 मतदाताओं का एनुमरेशन फॉर्म बीएलओ स्तर से सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया गया है, जो कुल मतदाताओं का 58.06 प्रतिशत है. इसके अलावा 6978 मतदाताओं के व्यक्तिगत रूप से विवरण अपलोड किये गये हैं. इस प्रकार 1126080 फॉर्म अपलोड कर दिये गये हैं. यह लक्ष्य का 58.42 प्रतिशत है. रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति संतोषजनक है. प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी व पर्यवेक्षण के माध्यम से इस अभियान को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके. हर वोट है ज़रूरी, मतदाता सूची में नाम हो पूरी. पहचान बनाएं, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं. लोकतंत्र का सम्मान, हर नागरिक का नाम तथा सशक्त मतदाता, सशक्त राष्ट्र जैसे स्लोगन के जरिये सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

प्रखंडों में तेजी से चल रहा काम

गोह विधानसभा क्षेत्र में 324650 मतदाताओं में से 188401 फॉर्म अपलोड हुए हैं, जो 58.03 प्रतिशत है. ओबरा में 335368 मतदाताओं में से 190348 फॉर्म अपलोड हैं, जो 56.76 प्रतिशत है. नवीनगर में 2,97,827 मतदाताओं में से 1,83,667 फॉर्म अपलोड हुए हैं, जो 61.67 प्रतिशत है. कुटुंबा में 287310 मतदाताओं में से 174942 फॉर्म अपलोड किए गए हैं, जो 60.89 प्रतिशत है. औरंगाबाद विधानसभा में 331919 मतदाताओं में से 179934 फॉर्म अपलोड किए गए हैं, जो 54.21 प्रतिशत है. रफीगंज में 350369 मतदाताओं में से 208788 फॉर्म अपलोड किए गए हैं, जो 59.59 प्रतिशत है. इसी तरह गोह में 74.75 प्रतिशत, ओबरा में 70.23 प्रतिशत, नवीनगर में 75.58 प्रतिशत, कुटुंबा में 75.41 प्रतिशत, औरंगाबाद में 74.52 प्रतिशत तथा रफीगंज में 75.79 प्रतिशत फॉर्म का संकलन किया गया है. वहीं अपलोडिंग की स्थिति क्रमशः 55.08 प्रतिशत, 54.23 प्रतिशत, 58.61 प्रतिशत, 57.98 प्रतिशत, 51.98 प्रतिशत एवं 56.77 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel