दाउदनगर. भखरुआं मोड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड गायब कर 85 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हसपुरा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी अमरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वे यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये थे. एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाला तो पिन नंबर डालने के बाद मशीन में कुछ भी ऑप्शन नहीं आया. कुछ देर इंतजार करने के बाद जब मशीन से अपना एटीएम निकलने लगे तो एटीएम नहीं निकल पाया .कुछ देर इंतजार किया. वहां पर उपस्थित एक अज्ञात व्यक्ति ने दीवाल पर लिखा मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए कहा. जब सूचक ने बात किया तो बताया गया कि एटीएम का गार्ड लखन मोड़ के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर है. वही आकर कार्ड को निकलेंगे. सूचक मशीन में फंसा कार्ड को छोड़कर लखन मोड़ पर चले आए. वहां कुछ भी पता नहीं चला. जब वह पुन: वापस एटीएम के पास आए तो मशीन में उनका एटीएम कार्ड नहीं था.पूनः जब सूचक ने उस नंबर पर फोन किया तो बताया गया कि आपका कार्ड मशीन के अंदर चला गया है. दूसरे दिन आकर अपना कार्ड बैंक से ले लेंगे .लगभग 45 मिनट के बाद जब सूचक अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 85000 निकासी का मैसेज आया हुआ था. उसके बाद सूचक ने तुरंत नंबर टोल फ्री नंबर पर अपना एटीएम व खाता को बंद करवा दिया. इसकी सूचना दाउदनगर थानाध्यक्ष को दी गयी और पीएनबी की देवकुंड शाखा को दी गई, जहां से बैंक स्टेटमेंट निकलवाया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है