औरंगाबाद न्यूज : सेना के जवान प्रमोद सिंह ने देश की रक्षा के लिए दी शहादत
प्रतिनिधि,
दाउदनगर.
पूर्व सैनिक संघ की ओर से दाउदनगर-बारुण रोड स्थित शहीद प्रमोद सिंह स्मारक पर शहीद प्रमोद सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. संघ के अध्यक्ष जनेश्वर सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने शहीद प्रमोद सिंह यादव के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया गया कि पुराना शहर वार्ड पांच माली टोला फुले नगर निवासी प्रमोद सिंह यादव थल सेना में थे. नौ अप्रैल 2001 को वह श्रीनगर में शहीद हुए थे. वह श्रीनगर में अपने साथियों के साथ खाने की सामग्री लेकर पहुंचाने जा रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जवाबी फायर करते हुए ये भी शहीद हो गये. उनका जन्म एक जनवरी 1976 को हुआ था. वे 1996 में सेना में भर्ती हुए थे. पांच वर्षों तक सेना में रहकर उन्होंने देश की सेवा की. वह अविवाहित शहीद हुए थे. वह सात भाई और एक बहन थे. इसी वर्ष 26 जनवरी को शहीद प्रमोद सिंह चौक पर उनके स्मारक का अनावरण किया गया है और पूर्व सैनिक संघ द्वारा उनका शहादत दिवस मनाया गया. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहीद प्रमोद सिंह ने अपनी बहादुरी से पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है. उन पर हम सभी को गर्व है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए दाउदनगर में भवन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जैसे ही जमीन की तलाश पूरी होती है, वैसे ही भवन का निर्माण करा दिया जायेगा. पूर्व सैनिक रामचंद्र सिंह ने कहा कि शहीद प्रमोद सिंह यादव उनके ही कोर में थे. उन्होंने बहुत बहादुरी के साथ अपनी प्राण को देश के लिए न्योछावर कर दिया और जिले का नाम रोशन किया. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि अपने सेवा काल के दौरान में वे जब भी घर आते थे, तो युवाओं को प्रेरित करते रहते थे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रशासन और नगर पर्षद को भी शहीद प्रमोद सिंह यादव की जयंती और शहादत दिवस मनाना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन के शेड्यूल में शहीद प्रमोद सिंह चौक व स्मारक स्थल को भी शामिल करना चाहिए. मौके पर शहीद प्रमोद सिंह यादव के भाई चंद्रमा सिंह, सूरज सिंह, कृष्णा सिंह, मनोज सिंह, भतीजा प्रभात कुमार, अंकित कुमार उपस्थित रहे. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सैनिक संघ के राजाराम सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, आरबी भगत, बेस लाल सिंह, चंद्रिका यादव, रवि शंकर, आरसी सिंह, अशोक कुमार, कन्हैया लाल, अरुण पांडेय, राम उदित सिंह, देवप्रयाग सिंह, सदानंद प्रसाद, अशोक कुमार, अखिलेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, इंद्रदेव सिंह, रणजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है