मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गलेंद्र यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बालक घर से बाहर खेल रहा था. अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई और मासूम चपेट में आकर घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने शिवम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलत ही उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मां रेणु देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है