औरंगाबाद/गोह. गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव में बुधवार की दोपहर खेत से काम कर घर लौट रहे 55 वर्षीय किसान की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं एक 23 वर्षीय युवक झुलस कर जख्मी हो गया. मृत किसान की पहचान उक्त गांव निवासी दुर्गा यादव के रूप में हुई है. वहीं नीतीश कुमार झुलस कर जख्मी हुआ है. उक्त गांव निवासी अरुण कुमार ने बताया कि बाजार बर्मा गांव निवासी दुर्गा यादव व नीतीश कुमार दोनों अपने गांव से दक्षिण दिशा की ओर से खेत पटवन कर घर लौट रहे थे. खेत के रास्ते में पहले से ही हाई टेंशन तार टूटकर गिरी थी, जिसे दोनों देख नहीं सके और अचानक उसकी चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही दुर्गा यादव की मौत हो गयी और नीतीश झुलस गया. घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर जब अचेता अवस्था में पड़े दोनों लोगों पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने दुर्गा यादव का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल नीतीश का इलाज किया गया. इसके बाद घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर गोह थाना की पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि बिजली करेंट से एक अधेड़ की मौत हुई है. वहीं एक युवक भी घायल हुआ है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घायल नीतीश का इलाज किया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है