ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के काशीम बिगहा गांव में एक 55 वर्षीय अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान कृष्णा नोनिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता चार-पांच दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. परिवार के किसी भी सदस्य से बातचीत नहीं कर रहे थे. पूछने पर भी कोई भी जवाब उनके द्वारा नहीं दिया जा रहा था. शनिवार की सुबह जब परिवार के सदस्य सो कर उठे तो पिता के कमरे का दरवाजा बंद पाया. दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी गयी, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. किसी तरह दरवाजे को हटाकर अंदर गया तो देखा की छत के कुंडी से उनका शव लटक रहा था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में मौत के पीछे तनाव दिख रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है