घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने की खोजबीन, नदी के किनारे मिला शव, पत्नी के फर्द बयान पर दर्ज हुए प्राथमिकी बारुण. सोन नदी में मछली मारने गये 38 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. घटना बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गोला से जुड़ा है. मृत युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गोला निवासी कपूरचंद चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने चंदन की पत्नी उषा देवी का फर्द बयान दर्ज किया है. उषा देवी ने बताया कि पति चंदन चौधरी सोन नदी में मछली मारने गये थे. जब काफी समय तक नहीं लौटे, तो नदी के आसपास क्षेत्रों में अपने लोगो के साथ खोजबीन शुरू की. सोन नदी के धमनी गोला के समीप मृत अवस्था में उसके पति का शव मिला. यह भी बताया कि उसके पति की मौत सोन नदी में डूबने से प्रतीत होना लग रहा है. इधर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. इसके बाद औरंगाबाद में पोस्मार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. प्रथम दृष्टया सोन नदी में डूबने मौत होना प्रतीत हो रहा है. वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सीओ मंजेश कुमार ने बताया कि सोन नदी में डूबने से मौत होने पर आपदा के तहत निमानुकूल अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है