औरंगाबाद शहर. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-कोलकाता खंड के 4/6 लेन पथ निर्माण के लिए पैकेज-06 में नवीनगर अंचल स्थित मौजा पांडेय कर्मा के किसानों के साथ डीएम द्वारा संवाद स्थापित किया गया. इस वार्ता के दौरान किसानों द्वारा अधिग्रहित भूमि से संबंधित प्लॉट अद्यतन, एलपीसी निर्माण, तथा अंचल स्तर पर परिमार्जन प्लस में आवेदन खारिज होने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. डीएम द्वारा किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये गये हैं. इसी क्रम में अधिग्रहित मौजा के हितबद्ध रैयतों को एलपीसी निर्गत करने तथा भुगतान के लिए अभिश्रव जमा कराने की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से 20 जून को सुबह 10 बजे से पंचायत सरकार भवन, सिमरी धमनी में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के दौरान संबंधित अंचल मौजा के राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित रहेंगे. कैंप स्थल पर ही रैयतों को एलपीसी निर्गत करने की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी. साथ ही पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव की उपस्थिति में वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थिति दर्ज कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है