दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र एवं भखरुआं चौक पर ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए एसडीओ अमित राजन द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है. सूत्रों से पता चला कि इस समिति का सदस्य दाउदनगर बीडीओ, नगर पर्षद के इओ व दाउदनगर थानाध्यक्ष को बनाया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र एवं भखरुआं चौक पर ट्रैफिक जाम की सूचना प्राप्त होती रहती है. इसके लिए एक व्यापक व विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाने की आवश्यकता है. ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए बनायी गयी कमेटी 10 दिनों में व्यापक व विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाकर अपने सुझावों से अवगत करायेगी. सूत्रों से यह भी पता चला कि इस समिति का दायित्व गाड़ियों के परिचालन का मैप तैयार करना, मैप में मुख्य मार्गों वन वे, टू वे, अन्य चिह्नित करना, भारी वाहन के परिचालन के लिए रूट तय करना व समय का निर्धारण होगा. समिति को यह भी बताना है कि गाड़ी के परिचालन सुगम बनाने के लिए किन-किन संसाधनों की आवश्यकता होगी. इओ व बीडीओ अगले छह महीने में सड़क मरम्मत से संबंधित रास्तों को चिह्नित कर वैकल्पिक मार्ग का सुझाव भी देंगे. समिति को यह भी बताना है कि किस-किस स्थान पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति, बैरकेटिंग, बैरियर की जानी होगी. स्थान भी चिह्नित कर देना है. इसके अलावा अन्य सुझाव देने हैं. इस समिति को निर्देश दिया गया है कि 10 दिन में व्यापक एवं विस्तृत ट्रैफिक प्लान व मैप बनाकर एसडीओ को समर्पित करना है.
व्यवसाइयों ने की थी मुलाकात
दाउदनगर बाजार के लखन मोड़ से चावल बाजार तक के व्यवसायियों ने बुधवार को एसडीओ से मुलाकात कर दाउदनगर बाजार में वन वे ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव करने की मांग की थी. एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए दुकानदारों ने कहा था कि वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था के कारण बाजार में ग्राहकों का आना मुश्किल है. वहीं, दूसरी ओर भखरुआं मोड़ से होकर एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ और एनएच 120 स्थित दाउदनगर-गोह-गया रोड गुजरती है. इन दोनों पथों पर ट्रैफिक का बोझ अधिक है. बस स्टैंड के अभाव में यात्री वाहनें और ऑटो सड़क किनारे ही लगायी जाती है. भखरुआं मोड़ पर भी जाम की समस्या आम बात सी हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है