ओबरा. थाना क्षेत्र के जियादीपुर गांव में मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान जियादीपुर गांव निवासी विपिन पासवान की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली कि जियादीपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट हुई है, जिसकी स्थिति बहुत खराब है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अग्रेतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता माली थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी लक्ष्मण पासवान के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 10 नामजद आरोपित बनाये गये है. सूचक ने जहर देकर हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. दाउदनगर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है