जांच में जुटी पुलिस, शरीर पर मिले चोट के निशान बारुण. थाना क्षेत्र के बरुआ पुल के नीचे पटना कैनाल नहर से सोमवार को पुलिस ने एक महिला शव बरामद किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी दुधेश्वर सिंह की 46 वर्षीय पत्नी कुन्ती देवी के रुप में हुई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि पटना कैनाल नहर में एक महिला का शव पानी में डूबा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लिया. कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्मार्टम कराया गया है. वही इसके उपरांत शव को परिजनों को सौप दिया गया है. प्रथम दृष्टया से ऐसा प्रतीत होता है कि पानी में डूबने से मौत हुई है. साथ ही शरीर के कई भाग पर चोट के निशान भी है. इधर, ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर विभिन्न प्रकार के चर्चाएं चल रही है. मौत का सही कारण क्या हो सकता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. घटना के पीछे हत्या कारण है ेया कुछ और यह बहुत जल्द स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है