घर के बाहर लटक रही थी मौत, अचानक निकला और चली गयी जान औरंगाबाद ग्रामीण. खुदवां थाना क्षेत्र के चातर गांव में एक युवा किसान की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतक की पहचान भीखर यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार भीखर यादव के घर के दरवाजे के आगे विद्युत प्रवाहित तार टूटकर लटक रही थी. बारिश के दौरान लोग अपने-अपने घरों में ही थी. वीरेंद्र भी घर में था. बारिश कम होते ही वह बाहर जाने के लिए जैसे ही दरवाजा खोलकर निकला, वैसे ही लटक रही तार की चपेट में आ गया. कुछ ही क्षण में वह अचेत हो गया. परिजनों की नजर जब उस पर पड़ी तो अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तार को वीरेंद्र से अलग किया गया. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही वीरेंद्र मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल में परिजन चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी की गयी. ज्ञात हो कि बारिश के इस मौसम में बिजली करेंट से मौत का मामला तेजी से बढ़ जाता है. पिछले वर्ष दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत बरसात के दौरान हुई थी. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है