26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवहरा में पुनपुन नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक

शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया, एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी

शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया, एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी हसपुरा. सावन की तीसरी सोमवारी को पुनपुन नदी में स्नान करने के क्रम में एक युवक को डूबकर लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे उसकी मौत होने की संभावना जतायी जा रही है. समाचार प्रेषण तक लापता युवक की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही थी. वैसे घटना गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी स्थित सूर्य मंदिर घाट की है. घटना की सूचना मिलते ही गोह सीओ अजय कुमार सिंह, राजस्वकर्मी गणेश कुमार, थानाध्यक्ष मो इरशाद, दारोगा रंजीत कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और पूछताछ के आधार पर छानबीन की. सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. विभाग द्वारा गयाजी एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. इधर, घटना के संबंध में पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि युवक सुबह स्नान करने के लिए नदी घाट पर जैसे ही उतरा, वैसे ही तेज पानी की धार में बह गया. नदी में पानी अधिक होने के कारण युवक की डूबकर लापता हो गया. युवक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत नान्हूं बिगहा गांव निवासी देवनाथ यादव के 32 वर्षीय पुत्र नागेश्वर यादव के रूप में हुई है. इधर, युवक को डूबने की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो गांव में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel