रफीगंज. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के धावा नदी के समीप पुल संख्या 509/ 11 के पास चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. स्थानीय लोगों ने रफीगंज रेलवे पुलिस की सहायता से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. घायल की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोबारकचक गांव निवासी असगर अली के 26 वर्षीय पुत्र मो शेरू के रूप में की गयी है. घायल ने बताया कि वह पंडित दीनदयाल से ट्रेन से घर जा रहा था. तभी अचानक गेट के समीप से गिर गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज रेलवे पुलिस के प्रमोद कुमार, नागेंद्र कुमार, बलराम मलिक ने रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती करवाया व फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी. डॉ धनंजय शर्मा ने बताया कि घायल को गंभीर चोटें आयी है. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है