25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट मैच देखने जा रहे युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

तक की पहचान मेहंदा गांव निवासी बबन यादव के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है.

ओबरा. जम्होर थाना क्षेत्र के मेहंदा गांव से क्रिकेट का मैच देखने सुरमा जा रहे एक किशोर की ट्रैक्टर से गिरने के बाद मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेहंदा गांव निवासी बबन यादव के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि जिस वक्त वह ट्रैक्टर से गिरा था उस वक्त वह घायल था. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा व जम्होर थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना से संबंधित प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव मेहंदा से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर क्रिकेट मैच देखने के लिए सुरमा गांव जा रहा था. इस दौरान गांव के बधार के पास वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का चक्का उस पर चढ़ गया. मृतक की मां सुमित्रा देवी, भाई अनीश कुमार व बहन लकी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. पता चला कि मृतक इसी वर्ष इंटर का एग्जाम दिया था. इधर, पैक्स अध्यक्ष मोनी सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से था. उन्होंने प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. जम्होर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel