21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सात मई को मृतक अपने मित्र छोटू कुमार एवं आजाद कुमार के साथ अमिलौना गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस पैदल आ रहा था

ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के कुराईपुर गांव में बाइक के धक्के से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह वाराणसी में हो गयी. मृतक नीतीश कुमार कुराईपुर गांव निवासी नरेश चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र है. घटना सात मई की रात 11 बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में एक आवेदन ओबरा थाने में मृतक की मां रीता देवी द्वारा दिया गया है. आवेदन में बताया गया है कि सात मई को मृतक अपने मित्र छोटू कुमार एवं आजाद कुमार के साथ अमिलौना गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस पैदल आ रहा था. इसी बीच जैसे ही कुराईपुर गांव के ब्रह्म स्थान पर पहुंचा तो गांव के ही रोशन कुमार, चंदन कुमार सहित तीन लोग बाइक से पीछे से तेज गति व असंतुलित होकर उक्त युवक को धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. औरंगाबाद से भी गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. वहां से भी वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel