नवंबर में होनी थी शादी, गांव में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण एनएच 139 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान पलामू जिले के छतरपुर निवासी मो काजिम खलीफा के पुत्र मो अब्दुल हुसैन के रूप में हुई है. सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अब्दुल हुसैन अपने घर से बाइक हरिहरगंज स्थित अपने होने वाले साढू उमर आलम के घर जा रहे थे. कौआखोह के समीप अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन उनकी बाइक रौंदते हुए निकल गया. दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर चले गये, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल में शव से लिपटकर रोने लगे. मृतक के छोटे भाई मो अयूब हुसैन ने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई था. वह छतरपुर बाजार में ही कपड़े का कारोबार करता था. कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी. नवंबर में शादी किया जाना था. सोमवार को अपने होने वाले साढ़ू से मिलने हरिहरगंज बाजार जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये. सदर अस्पताल में युवक के मौत की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के ही शव अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गये. इधर, घटना से संबंधित चर्चा है कि कौआखोह स्थित एक होटल के समीप खड़े वाहन से उसकी बाइक टकरा गयी. मामला जो हो जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है