बिस्तर पर सोने के दौरान सांप ने काटा ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत के तेंदुआ हरकेश गांव में सांप के काटने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुंदर राजवंशी की बेटी छोटी कुमारी के रूप में हुई है. रात 10 बजे के करीब छोटी खाना खाने के बाद बिस्तर लेकर खाट पर चली गयी. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. बिछावन लेकर खाट पर बिछाकर सोने का प्रयास करने लगी, उसी वक्त बिस्तर में ही रहे एक विषैले सांप ने उसके हाथ में काट लिया. हालांकि, सांप होने का एहसास नहीं हुआ, लेकिन उसे दर्द महसूस हुआ. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी.आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल निकल गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी है. इसके बाद पुन: परिजन शव लेकर घर लौट गये. जब बिस्तर की जांच की गयी तो उसमें से गेहुअन सांप मिला, जिसे वहां रहे लोगों ने मार दिया. सांप निकलने के बाद परिजनों को पता चला कि छोटी की मौत विषैले सांप के काटने से हुई. इधर, पंचायत के सरपंच मंटेश कुमार भारती ने बताया कि घटना के बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतका की मां उषा देवी, पिता सुंदर राजवंशी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिली कि सुंदर राजवंशी बेहद गरीब है. मजदूरी कर अपने परिवार को चलाता है. गौरतलब है कि चार दिन पहले यानी मंगलवार को मदनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में चैतन भुइंया नामक एक व्यक्ति की मौत विषैले सांप के काटने से हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है