22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगील विजय दिवस पर एबीवीपी ने निकाला शौर्य सम्मान यात्रा

देश के वीर जवानों की गौरव और विजयगाथा के साथ उनके अदम्य साहस व पराक्रम को सौल्यूट किया

औरंगाबाद नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद नगर इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गयी. देश के वीर जवानों की गौरव और विजयगाथा के साथ उनके अदम्य साहस व पराक्रम को सौल्यूट किया. तमाम शूरवीरों की वीर गाथा को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री प्रभात कुमार ने किया. शौर्य सम्मान यात्रा नागा बिगहा चौक से रमेश चौक होते हुए शहीद शिव शंकर प्रसाद गुप्ता चौक पर पहुंचा. पूरे यात्रा के क्रम में सभी लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, कारगिल के शहीद अमर रहे के नारे लगाये. विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रभात कुमार ने कहा कि आज हम उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने अद्भुत साहस, शौर्य व बलिदान से कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की. जिला संयोजक अभय कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर वे गर्व से कहते हैं कि कारगिल युद्ध में हमारे जिले औरंगाबाद के वीर सपूत शिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने अद्भुत साहस और शौर्य का परिचय देते हुए तिरंगे की शान में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था. उनका शौर्य और समर्पण हमेशा हम सभी के दिलों में जीवित रहेगा. इधर, शौर्य सम्मान यात्रा में सैकड़ों छात्र शामिल हुए और कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ संजीव रंजन, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार सिंह, विद्यार्थी विस्तारक रोहित सिंह, राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक गोल्डी सिंह, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक श्याम कुमार, खेलो भारत के संयोजक निक्कू सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, निखिल, निशांत, अतुल, खड़क सिंह, प्रियांशु मेहता, विकाश, रंजन कुमार, पीयूष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel