जिला पर्षद कार्यालय के समीप प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन औरंगाबाद शहर. जिला पर्षद कार्यालय के समीप आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री सह लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन द्वारा किया गया. मंत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस पहल को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया. उद्घाटन के उपरांत मंत्री द्वारा हाट में स्थापित सभी स्टॉलों का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता, उनकी पैकेजिंग व विपणन व्यवस्था की सराहना की तथा उत्पादकों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय कारीगरों, किसानों एवं महिला समूहों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि इनके माध्यम से पारंपरिक एवं स्वदेशी उत्पादों को पहचान भी मिलती है. आकांक्षा हाट में जीविका, उद्यान, कृषि एवं उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों तथा स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाये गये. जीविका समूह की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे शहर अचार, आंवला मिक्चर, सत्तू, हस्तनिर्मित चूड़ी, अगरबत्ती आदि को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया. उद्यान विभाग की ओर से अमरूद के पौधे एवं अन्य फलदार एवं सजावटी पौधों की किस्में प्रदर्शित की गयी. कृषि विभाग द्वारा अरहर, ज्वार, मड़ुआ, जीरा जैसे पारंपरिक अनाज एवं फसलों से संबंधित जानकारी, बीज एवं कीटनाशक दवाओं के स्टॉल लगाये गये. उद्योग विभाग के अंतर्गत निरंजनपुर डुमरा प्राथमिक कंबल बुनकर सहयोग समिति द्वारा पारंपरिक कंबलों एवं खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी सह बिक्री की गयी, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. इस प्रकार हाट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्थानीय प्रतिभा एवं पारंपरिक उत्पादों को एक साथ जोड़ते हुए आत्मनिर्भरता की भावना को बल दिया गया. कार्यक्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका से जुड़ी महिलाएं, किसान, स्थानीय उद्यमी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है