22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन व पुनपुन में जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट, बाढ़ पूर्व तैयारियां करें पूर्ण

AURANGABAD NEWS.कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर बैठक की गयी.जिसमें सोन नदी व पुनपुन के जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी और दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर बैठक

प्रतिनिधि. औरंगाबाद शहर

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर बैठक की गयी.जिसमें सोन नदी व पुनपुन के जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी और दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), उप विकास आयुक्त, एसडीएम, एसडीएम दाउदनगर, सभी अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पूर्व तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाए. तटवर्ती व संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, राहत व बचाव केंद्रों की स्थापना, नाव व जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता और अलर्ट जारी करने की प्रक्रिया पर विशेष बल दिया. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी एहतियाती उपायों को सख्ती से लागू करें व किसी भी आपदा की स्थिति में राज्य सरकार की निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन सुनिश्चित करें. आपदा प्रबंधन इकाई को निर्देश दिया गया कि सभी संसाधनों को सतर्क अवस्था में रखा जाए और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ सतत समन्वय बना रहे. बैठक में जल संसाधन, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, विद्युत, पीएचइडी, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गयी और आपसी समन्वय से राहत कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel