22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का हो रहा सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रतिनिधि,

दाउदनगर.

जदयू के वरिष्ठ नेता व तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. अंतिम छोर तक विकास की किरणें पहुंच रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के हाल की कुछ घोषणाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में सफाईकर्मियों के अधिकार, हित, सुरक्षा, पुनर्वास, कल्याण एवं शिकायतों के समाधान के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्णय निश्चित ही ऐतिहासिक एवं सराहनीय पहल है. मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल सफाईकर्मियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा. सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और इ-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय और अस्थायी कामगारों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत एक विशेष कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा, जो उनके सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को देखेगा और योजनाओं का लाभ पहुंचायेगा. इस नयी योजना के तहत अगर किसी डिलीवरी ब्वॉय या अस्थायी कामगार की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होती है, तो उसके परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. अगर, किसी की प्राकृतिक मृत्यु होती है, तो परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. यह प्रावधान ऐसे कामगारों के परिवारों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जो रोजगार के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. लेकिन, उनके पास कोई सुरक्षा कवच नहीं होता. सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर का सरकार अयोध्या की तर्ज पर विकास करना चाहती है. इसके लिए 882.87 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. मंदिर के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel