कुटुंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा मां अंबे की पवित्र पावन भूमि है. यहां स्थानीय से लेकर बिहार झारखंड के अलावे अन्य प्रदेश के श्रद्धालु मां सतबहिनी के मंदिर में दर्शन पूजन करने आते है. इसके वजह से सभी वर्ग समुदाय के लोगो को सब दिन रोजगार का अवसर प्रदान होता है. ऐसे में अंबा को नगर पंचायत की दर्जा मिलनी चाहिए. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से अंबा को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग की है. अंबा को नगर पंचायत बनाये जाने को लेकर पहले से उनके द्वारा आवाज उठाया जा रहा है, पर अब तक दर्जा नहीं मिलने से यहां के लोग मायूस है. जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उसके अनुरूप विकास नही हो रहा है. उन्होंने बताया कि अंबा सभी तरह से नगर पंचायत के मानक को पूरा कर रहा है. इसके लिए ब्लॉक स्तर से पूर्व में कई बार विभाग को रिपोर्ट किया गया है. जिले के कई छोटे शहरों को को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो चुका है. कहा कि अंबा की घनी आबादी और बढ़ते व्यापार को देखते हुए शीघ्र अंबा को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए. प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा औरंगाबाद डाल्टेनगंज एनएच 139 पथ और देव नवीनगर मुख्य मार्ग का केंद्र विंदु है. यहां की सड़को से होकर दिल्ली, कोलकात्ता,वाराणसी,पटना,के अलावे झारखंड, यूपी, एमपी, उड़ीसा व छत्तीसगढ की गाड़ियां गुजरती है. नगर पंचायत नहीं होने से अंबा को वाजिब सरकारी हक नही मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है