बारुण.
विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो आरोपितों को बारुण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी कैलाश भुइयां को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटी भुइयां टोली के रहने वाले है. उस पर शराब के मामले में पूर्व में बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, दूसरी गिरफ्तारी न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर बगाही के जिमदार यादव की हुई है. उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है