ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव के बधार में मवेशी चराने के दौरान ठनका गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये हैं. मृतक की पहचान स्व कौलेश्वर यादव के पुत्र 55 वर्षीय शिव यादव के रूप में की गई है. वहीं घायलों में 52 वर्षीय जनेश्वर यादव एवं 50 वर्षीय लालदेव यादव शामिल है. घटना सोमवार की शाम की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार व दीपक कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कागजी प्रकिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गय. जानकारी के अनुसार कुछ लोग एकौना गांव के बाधार में जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गये. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे. मृतक अपने ससुराल में ही रहता था और मजदूरी का काम करता था. पत्नी उषा देवी और उसकी दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रकिया पूर्ण कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है