रफीगंज. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के समीप चरकावां नहर के पास पोल संख्या 505 /27 एवं 505/ 25 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. रफीगंज थाना से एसआई आकाश कुमार, पीटीसी सुनील सिंह, रेलवे से एएसआइ नितेश कुमार सिंह, स्थानीय मसूद आलम पहुंचे. मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. पर पहचान नहीं हो सका. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि आत्महत्या का मामला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है