दाउदनगर महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कला सृजन इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कला सृजन इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. छात्राओं ने मगध विश्वविद्यालय कुलगीत प्रस्तुत किया. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एवं कला सृजन की संयोजिका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो शशांक मिश्र को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ देव प्रकाश ने कारगिल विजय दिवस के वीर शहीदों को याद करते करते हुए नमन किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोतागणों का स्वागत किया. कार्यक्रम के तीन समूह गायन, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक में आयोजित किया गया. ऑपरेशन सिंदूर विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डॉ सुमन शेखर, डॉ सुमित कुमार मिश्र एवं डॉ श्री निवास सिंह थे. मनीषा गुड़िया, प्रीति, अमरावती गुड़िया, कशिश, रंजन, सुनीता ने विजय दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित पाठक, दूसरा स्थान खुशबू कुमारी एवं तीसरा स्थान गुड़िया कुमारी को मिला. छात्र छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस नाटक के माध्यम से देश के विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर चोट करते हुए यह संदेश दिया गया कि वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जायेगी, जब हमारे देश से ये कुरीतियां समाप्त हों और ये देश एक सशक्त विकसित राष्ट्र बन सके. अध्यक्षता करते हुए प्रो शशांक मिश्र ने दाउदनगर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो एम एस इस्लाम को कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन हेतु प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ने वीर शहीदों को नमन किया. धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्र विभाग की डॉ रोजी कांत ने किया. डॉ रोजी ने कारगिल विजय के शूरवीरों की शहादत को याद करते हुए अपने ओजस्वी और मार्मिक संबोधन से ऐसा चित्रण प्रस्तुत किया कि सभागार में मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. मंच संचालन छात्र लव-कुश ने किया.मौके पर दाउदनगर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है