24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असामाजिक तत्व काट रहे सर्विस तार, शहर की खूबसूरती नहीं आ रही रास

Aurangabad news. शहर को सुंदर बनाने के दृष्टिकोण से नगर पर्षद द्वारा बिजली खंभे पर लगायी गयी तिरंगा लाइट को चोरों द्वारा बाधित किया जा रहा है. शहर की सुंदरता उन्हें रास नहीं आ रही है.

दाउदनगर. शहर को सुंदर बनाने के दृष्टिकोण से नगर पर्षद द्वारा बिजली खंभे पर लगायी गयी तिरंगा लाइट को चोरों द्वारा बाधित किया जा रहा है. शहर की सुंदरता उन्हें रास नहीं आ रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा तिरंगा लाइट के सर्विस तार को ही काट लिया जा रहा है. इसके कारण नगर पर्षद की महत्वाकांक्षी योजना प्रभावित हो रही है. दो दिन पहले जगन मोड़ से कसेरा टोली रोड तक के बिजली खंभों पर लगी तिरंगा लाइट का सर्विस तार असामाजिक तत्वों द्वारा काटकर चुरा लिया गया. इससे पहले मौलाबाग नहर पुल के पास लगे नगर पर्षद के स्वागत द्वार की भी तिरंगा लाइट का सर्विस तार काट लिया गया. यहां तक कि इस स्वागत द्वार पर नगर पर्षद द्वारा स्ट्रीट लाइट भी लगायी गयी थी, क्योंकि मौलाबाग नहर पुल के पास का इलाका रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता है, जबकि यह मुख्य बाजार को सीधे भखरुआं मोड़ और एनएच जोड़ता है. इसका भी सर्विस तार असामाजिक तत्वों द्वारा काट लिया गया, जिसके कारण करीब एक महीने से रात के समय मौलाबाग नहर पुल के आसपास का इलाका रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जा रहा है. अब मौलाबाग नहर पुल के पास नप द्वारा हाइमास्ट लाइट लगायी जा रही है. हालांकि, जगन मोड़ से कसेरा टोली रोड तक काटे गये सर्विस तार के स्थान पर दूसरा सर्विस तार लगाकर तिरंगा लाइट में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा.

गौरतलब है कि नगर पर्षद द्वारा लगायी गयी तिरंगा लाइट से शहर की सुंदरता में चार चांद लग गये. भले ही अभी शहर के सभी इलाकों में तिरंगा लाइट न लगाकर सिर्फ मुख्य बाजार में ही लगायी गयी है. हांलाकि, यह अलग बात है कि लगाते समय यह विवादों में भी रहा था और इसकी गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से आवाज भी उठायी गयी थी. यह अलग बात है कि गुणवत्ता को लेकर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी नहीं हो पायी. लेकिन, यह बात सत्य है कि तिरंगा लाइट लगाये जाने से शहर की खूबसूरती बढ़ गयी. मुख्य बाजार का इलाका रात्रि के समय तिरंगा लाइट की रोशनी में सुंदर दिखने लगा.

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद

मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी उद्दश्य से तिरंगा लाइट लगायी गयी है, लेकिन तिरंगा लाइट के सर्विस तार को काटकर असामाजिक तत्व नप की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे आम लोगों को असुविधा हो रही है. इसके प्रति लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन एवं नगर पर्षद को सूचित करें, ताकि उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel