23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 जून से सतबहिनी में आर्द्रा मेला होगा शुरू, तैयारी को लेकर न्यास समिति की हुई बैठक

जिले के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर, चिल्हकी-अंबा के प्रांगण में लगने वाले 15 दिवसीय आर्द्रा मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है

अंबा. जिले के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर, चिल्हकी-अंबा के प्रांगण में लगने वाले 15 दिवसीय आर्द्रा मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेला के दौरान माता के दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए न्यास समिति सदस्य एवं स्थानीय बुद्धिजीवी आवश्यक तैयारी में जुटे हैं. रविवार को मेला आयोजन की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक की गयी, जिसमें मंदिर न्यास समिति के सदस्य के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 22 जून को शाम बजे से मेले का भव्य उद्घाटन किया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना है. अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह न्याय समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. पत्र के माध्यम से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, पेयजल, चलंत शौचालय व मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश मेहता ने की. बैठक के दौरान मेला से पहले सीसीटीवी कैमरा को ठीक कराने तथा आर्द्रा मेला के बाद नया कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान मंदिर के रंग रोगन कराने पर भी चर्चा की गयी. मंदिर का रंग रोगन करने के लिए कोलकाता के बबलू एवं दक्षिण भारत के मंदिर निर्माण करने वाले राजा से संपर्क किया गया. दोनों व्यक्ति ने 15 दिन का और समय लेते हुए उसका ब्लूप्रिंट न्यास समिति को देने की बात कही है. मंदिर में लाइटिंग के लिए कोलकाता के मैकेनिक बब्लू से संपर्क करने की जिम्मेवारी राजीव पांडेय को दी गयी है. वे इस संबंध में न्यास समिति को सूचित करेंगे. बैठक में मेला के दौरान निगरानी के लिए वॉलेंटियर को पहचान पत्र जारी करने पर सहमति बनी. बैच एवं पहचान पत्र न्यास समिति जारी करेगी. इसकी जिम्मेदारी दिलीप कुमार को दी गयी है. मेला के दौरान मंदिर के समीप भव्य पंडाल लगाए जाने के लिए राजीव पांडेय को जिम्मेवारी दी गयी है. पंडाल के साथ साउंड सिस्टम कुर्सियां आदि की व्यवस्था की जाएगी. सचिव ने बताया है कि अगली बैठक 18 जून को मंदिर प्रांगण में की जाएगी. बैठक में मिथिलेश मेहता, उज्जवल रंजन रंजीत सिंह, देवराज राम, कंचन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मिश्रा, शिव शंकर पांडेय, विपुल पांडेय, सुधीर सिंह, रंजन पांडेय, दिनेश पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, सुधांशु सिंह, जगनारायण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel