22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सातवीं बार लगातार भाजपा का जिला प्रवक्ता बने अश्विनी तिवारी, समर्थकों में उत्साह

भाजपा के प्रखर वक्ता के रूप में पहचान बना चुके अश्विनी तिवारी को फिर से प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है.

दाउदनगर.

प्रखंड के अरई निवासी अश्विनी कुमार तिवारी को एक बार फिर से भाजपा जिला प्रवक्ता बनाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अश्विनी कुमार तिवारी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है. वे सातवीं बार जिला प्रवक्ता बने हैं. भाजपा के प्रखर वक्ता के रूप में पहचान बना चुके अश्विनी तिवारी को फिर से प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. हर्ष जताने वालों में भाजपा जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह, अमन कुशवाहा, शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, चाणक्य युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष नीरज पांडेय, मुकेश मिश्रा, गोपाल शरण सिंह, बंधु प्रसाद, संजय गुप्ता, प्रमोद कुमार, वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद, युवा नेता सुनील दुबे, आलोक दुबे, सोनू तिवारी, श्रीराम तिवारी, संघ के अध्यक्ष भास्कर तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, राजेश तिवारी, बुलबुल तिवारी, पूर्व मुखिया राजकुमार शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अनुज कुमार पांडेय, अनूप मनोहर, नीतीश कुमार, राम पुकार पांडेय, सोनू मिश्रा आदि शामिल हैं. नेताओं ने पार्टी के लिए एक सशक्त निर्णय बताया है. अश्विनी तिवारी ने सातवीं बार प्रवक्ता बनाये जाने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे पार्टी की नीतियों, विचारों और जनता के मुद्दों को मजबूती से रखने का कार्य पहले की तरह ईमानदारी और समर्पण से करते रहेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel