Bihar News: औरंगाबाद में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गयी. करंट लगने से युवक का शरीर पूरी तरह झुलस गया और उसकी जान चली गयी. घटना अंबा थाना क्षेत्र के नबीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक के समीप की है. किशोर आम तोड़ने के लिए एक छत पर गया था और वहीं हादसे का शिकार बन गया.
आम तोड़ने के दौरान हादसे का शिकार बना
गुरुवार को एक छत पर आम तोड़ने के दौरान 12 वर्षीय किशोर गोविंद भूईंयां की मौत हो गया. मृतक सोना बीघा गांव के सत्येंद्र भूईंयां का पुत्र बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही अंबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.

11000 केवीए की सप्लाई लाइन में सटने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद आम तोड़ने के लिए एक मकान के छत पर गया था. इस छत के ऊपर ही बिजली के हाईवोल्टेज करंट वाले तार के संपर्क में किशोर आ गया. बताया जा रहा कि 11000 केवीए की सप्लाई लाइन में सटने से उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी.