ओबरा. खुदवां थाना क्षेत्र के अहीरारी टोले वृंदावन गांव में कृष्णा यादव नामक व्यक्ति की गोशाला में अचानक आग लगने से एक मवेशी की जलने से मौत हो गयी और तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गये. बड़ी बात यह है कि कृष्णा यादव की पत्नी फूलमती देवी भी झुलसकर घायल हो गयी. परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए औरंगाबाद ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर घर के बाहर बनी गोशाला से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने चारों तरफ से गोशाला को अपने आगोश में ले लिया. गोशाला में चार से पांच जानवर बंधे हुए थे, जो चपेट में आ गये. हालांकि, ग्रामीणों व उक्त घर के सदस्यों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया. अंतत: मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाया गया. पीड़ित पशुपालक ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उसे नहीं है. एकाएक दोपहर में आग की लपटे उठने लगी. भागने की चक्कर में उनकी पत्नी भी झुलस गयी. इधर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव, मुखिया सुरेश यादव, पंचायत समिति रामजी प्रजापति, उप मुखिया मंतोष कुमार आदि लोगों ने पीड़ित को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है