औरंगाबाद कार्यालय. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में औरंगाबाद एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है. कॉमर्स के परिणाम में देव प्रखंड के पवई गांव निवासी मनोज मिश्रा और जगदंबा मिश्र की पुत्री अंतरा खुशी को बिहार में दूसरा स्थान मिला है. सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज और हरिओम कॉमर्स से पढ़ाई करने वाली अंतरा खुशी को 473 यानी 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. अंतरा की सफलता ने एक बार फिर जिले के विद्यार्थियों में जोश और जुनून भर दिया है. अंतरा के पिता मनोज कुमार मिश्रा गांव के ही समीप सुंदरगंज बाजार में पतंजलि का स्टोर चलाते है, जबकि मां गृहिणी हैं. उसकी सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. अंतरा ने अपनी सफलता के पीछे मां-बाप के अलावा हरिओम कॉमर्स के निदेशक अनिल कुमार सिंह का मार्गदर्शन बताया है. उसने बताया कि वह सीएमएस की पढ़ाई करना चाहती है. इधर, हरिओम कॉमर्स क्लासेस में निदेशक अनिल कुमार सिंह ने मिठाई खिलाकर भविष्य की शुभकामनाएं दीं. श्री सिंह ने बताया कि वह पढ़ने में काफी तेज रही है. यूपीएससी उसके रडार पर है. कोचिंग के मेंटर्स रानी कुमारी सिंह ने भी उसके पीछे तत्परता से मेहनत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है