27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad news. तकनीक व नवाचार के लिए मिला सम्मान

Aurangabad news.पटना में आयोजित बिहार उद्यमिता सम्मेलन-2025 में जिले के अंकित कुमार को सम्मानित किया गया है. ओबरा के अंकित को 12वें बिहार उद्यमिता सम्मेलन में आइटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन ब्लॉक वन उद्यमी अवार्ड कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया गया है.

औरंगाबाद ग्रामीण. पटना में आयोजित बिहार उद्यमिता सम्मेलन-2025 में जिले के अंकित कुमार को सम्मानित किया गया है. ओबरा के अंकित को 12वें बिहार उद्यमिता सम्मेलन में आइटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन ब्लॉक वन उद्यमी अवार्ड कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया गया है. अंकित अपनी कंपनी नेक्सस बाइक टेक्नोलॉजी के जरिये वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है. अंकित ने कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अपनी असाधारण प्रतिभा और नवाचार के प्रति जुनून के चलते उन्होंने कम उम्र में ही आइटी क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उनकी विशेषज्ञता और तकनीकी कौशल ने उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाया है. इनमें अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों का समावेश है. वर्तमान में वह नये तकनीकी समाधानों पर कार्य कर रहे हैं, जो उद्योग में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel