27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad news. गुरारू से किसानों की बाइक रैली पहुंची रफीगंज

Aurangabad news. रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले आयोजित किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 70 वें दिन भी जारी रहा.

रफीगंज. रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले आयोजित किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 70 वें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को धरना -प्रदर्शन के समर्थन में दर्जनों गांवों के किसान पहुंचे और बाइक रैली एवं नुक्कड़ सभा करते हुए अपनी आवाज बुलंद की. धरने की अध्यक्षता लडू खां, तुलसी यादव एवं संचालन सिद्धि यादव ने किया. डॉ तुलसी यादव एवं सिद्धि यादव ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के कुटकुट डैम में फाटक लगाने, अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना 15 जनवरी से प्रारंभ है. 70वें दिन से धरना-प्रदर्शन जारी है. जब तक हम लोगों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. मंगलवार को प्रगतिशील किसान संघ, किसान मजदूर मोर्चा सहित कई किसान संघ के लोगों ने बाइक रैली निकाली. संतोष गिरि और रामचंद्र आजाद ने बताया कि रैली गुरारू से प्रारंभ होकर मथुरापुर, भरहा, ईटवां, कासमा होते हुए रफीगंज धरनास्थल पर पहुंची. इस दौरान कई जगहों पर नुक्कड सभा भी की गयी. रफीगंज से पुन: कोंच व टिकारी होते वापस इस्माइलपुर में रैली समाप्त हुई. 10 अप्रैल को जकरिया में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों को शामिल होने का आह्वान भी किया गया. रैली में मुखिया लक्ष्मण यादव, विसुन यादव, चंद्रशेखर आजाद, डॉ शिवनंदन यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, भोला बर्मा, लालधारी चौधरी, शिवसंत शर्मा, कमलेश कुमार नीरज, कामेश्वर यादव, गनौरी यादव, बुदुल यादव, सूर्यदेव यादव, उमेश यादव, लालधारी यादव, खेलावन सिह, अवधेश यादव, अर्जुन यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel