गोह.सावन की तीसरी सोमवारी को देवकुंड धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही रिमझिम फुहारों के बीच शिवभक्तों की भीड़ ने बाबा दूधेश्वरनाथ की नीलम पत्थर से बने शिवलिंग पर जलार्पण किया. अमृत बेला से लेकर दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ दर्शन-पूजन किया. इस बार खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में कांवरियां पटना के गाय घाट से पैदल चलकर देवकुंड पहुंचे. दूर-दूर से आये इन शिवभक्तों के लिए देवकुंड मठ परिसर में विशेष ठहराव, भोजन, जल व विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. मठाधीश कन्हैयानंद पूरी खुद पूरे दिन व्यवस्थाओं की देखरेख करते रहे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का मठ परिवार की ओर से स्वागत किया और सेवा को ही शिव सेवा बताया. बाबा दूधेश्वरनाथ की महिमा में इस बार महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी देखी गयी. देवकुंड की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर महिलाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रहीं. खासकर हसपुरा रोड, बनतारा रोड और तेलपा रोड से महिलाओं का जत्था लगातार पहुंचता रहा.
प्रशासन मुस्तैद, भीड़ पर कड़ी नजर
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. मेला क्षेत्र में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व बीडीओ राजेश कुमार दिनकर खुद दिनभर भ्रमण करते रहे. साथ ही ग्राम रक्षा दल के जवान और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी सक्रिय भूमिका में नजर आये. भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए तीनों मुख्य मार्गों हसपुरा, बनतारा और तेलपा रोड पर बेरीकेटिंग की गयी थी. जगह-जगह वॉच टावर, लाउडस्पीकर और पेयजल की व्यवस्था भी की गयी थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध थी. साथ ही एंबुलेंस भी पूरे दिन तैनात रही. जगह-जगह सफाई कर्मियों को भी लगाया गया था, ताकि मेला क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित रहे.फेसर में भोले के भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
फेसर. सदर प्रखंड के फेसर स्टेशन स्थित शिवालय में सावन की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे और श्रद्धा भाव के साथ पूजा-अर्चना की.भक्तों ने भगवान शिव के विशेष शृंगार स्वरूप का दर्शन किया. यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. भक्तों ने फेसर के अलावा आस-पास के सभी गांवों में स्थित शिव मंदिर में भगवान की पूजा–अर्चना की.ओबरा में दिखा उत्साह का माहौल
ओबरा. सावन माह की तीसरी सोमवारी पर ओबरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भोलेनाथ का जयकारा गूंजता रहा. शिवालयों में श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर महिलाओं ने भोले शंकर के दरबार में पहुंचकर पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. भोले शंकर पर अक्षत, चंदन, बेलपत्र आदि चढ़कर मांगलिक गीत गाते हुए आशीर्वाद लिया. जगह-जगह रूद्राभिषेक भी हुआ. कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. सीएचसी परिसर स्थित शिवालय में काफी भीड़ नजर आयी. देवकुली स्थित बुढ़वा शिवालय में श्रद्धालुओं की कतार लगी थी. सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीएचसी परिसर स्थित शिवालय में महिलाओं ने उत्साह के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की. इधर, देवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों द्वारा विशेष व्यवस्था बनायी गयी थी. समिति के सचिव कुमुद रंजन ने बताया कि सावन माह के अंतिम सोमवारी को होने वाले आयोजन की भव्य तैयारी चल रही है. श्रद्धालु नीलू कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्चना देवी, प्रियंका कुमारी, रूनी देवी, आदिती शर्मा, सोनी कुमारी आदि ने कहा कि पूजा-अर्चना से मन को शांति मिलती है.कामेश्वर व महेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
औरंगाबाद/कुटुंबा. सावन की तीसरी सोमवारी पर औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के महाकाल मंदिर, महेश्वर महादेव मंदिर, भोला साव शिव मंदिर, क्षत्रिय नगर शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी थी. कुटुंबा प्रखंड के भी विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ पूजा अर्चना की. प्राचीन गढ़ कुटुंबा स्थित कामेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है