30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : चरण बाजार में पुलिस का दिखा रौद्र रूप, रात में कई घरों के तोड़े दरवाजे

Aurangabad News: पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन चरण बाजार बंद

औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के चरण बाजार में शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस पर हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात पुलिस ने चरण गांव व बाजार में ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की. महिलाओं को भी नहीं बख्शा. यही नहीं कई घरों के दरवाजे व सामान तोड़ दिये. पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस की इस कार्रवाई से चरण में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए है, जिसमें महिलाएं भी शामिल है. कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. इधर, जानकारी मिली कि आधे दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वैसे पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में चरण बाजार अनिश्चितकाल तक बंद हो गया. व्यवसायियों का कहना है कि जब तक ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे व्यवसाय नहीं करेंगे. ज्ञात हो कि 25 मई को कुछ पुलिसकर्मी चरण बाजार में एक शराब धंधेबाज को पकड़ने पहुंचे थे. जिसके घर में पुलिस को घुसना चाहिए था उसके घर में न घुस दूसरे के घर में घुस गये. आरोप है कि उस वक्त महिलाएं स्नान कर रही थी. हालांकि, पुलिस कर्मी सिविल में थे. अचानक विरोध बढ़ गया, जिसके बाद एक जमादार व साथ रहे चौकीदार के बेटों को बंधक बनाकर मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस द्वारा 10 लोगों को नामजद और 50 से 60 लोगों को अज्ञात आरोपित बनाया गया है. इधर, पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट से संबंधित किसी भी बात से इन्कार किया है. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपितों को घर में होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

दहशत के बीच गुजरी रात

चरण गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात 11:30 बजे के करीब पुलिस की टीम वहां पहुंची और कई घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गयी. काफी देर तक पुलिस का तांडव चला. महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. मारपीट की गयी. एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए. घर में मौजूद युवकों व बुजुर्गों को भी पीटा गया. घटना को देखकर घर के बच्चे काफी सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों के घर में रखे बक्से और अन्य सामान तोड़ दिये गये. पैसे भी निकाल लिये गये. बहुत से सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मुन्ना चौरसिया, शोभा देवी, शारदा कुमारी, रिंकी कुमारी, जितेंद्र सोनी आदि लोगों का मोबाइल तोड़ दिया गया. सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिये गये. पुलिस की नौकरी करने वाले छुट्टी में आये जवान के घर भी मारपीट की गयी.

पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई, अन्यथा बंद रहेगा बाजार : विधायक

चरण गांव में ग्रामीणों के साथ मारपीट की सूचना पर नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह वहां पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल रहा. बहुत से लोगों ने जख्म दिखाकर पूरी आपबीती सुनायी. विधायक ने कहा कि पुलिस ने आम लोगों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया है. जिस तरह से ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी-डंडे बरसाये उससे मानवता शर्मसार हो गयी है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को चेताया है और वरीय अधिकारियों को इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की. कहा कि जब तक उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक चरण बाजार की सारी दुकानें बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि 25 मई की घटना पुलिस व शराब धंधेबाज के बीच लेनदेन से संबंधित है. उन्होंने थाने में काम कर रहे चौकीदार की जगह उनके बेटों पर गहरी आपत्ति जतायी. एक अपने मां के नाम पर चौकीदारी कर रहा है, तो दूसरे अपने पिता की नाम पर जो बेहद गलत है. इसकी आड़ में वह लोग उक्त बाजार में रंगदारी करते हैं. पुलिस और पब्लिक के बीच हुई यह पूरी घटना के जिम्मेदार वही लोग हैं.

घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये

चरण गांव के ग्रामीण सुबोध गुप्ता, विंध्याचल कुमार, राजू कुमार आदि ने बताया कि 25 मई को हुई घटना मामले में जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है वह शामिल नहीं हैं. इसके बाद भी बुधवार की रात पुलिस उन्हें पकड़कर ले गयी. रिश्तेदार को भी नहीं छोड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में बेबी देवी, रानी कुमारी, सोनी देवी, नैना कुमारी, रामजी सोनी, चांदनी कुमारी, पारो देवी, धनंजय सोनी, शारदा कुमारी, कलावती देवी, राधा कुमारी सहित कई लोग चोटिल हुए है. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel